सोनभद्र की आवाज बनूंगा – सांसद पकौड़ी लाल कोल
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (ओबरा)
19 जून 2022 : अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में सांसद रॉबर्ट्सगंज पकौड़ी लाल कोल जी को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में मांग किया गया कि ओबरा बिजली उत्पादन करता है और उसे बिजली 24 घंटे मिलना चाहिए उसके आसपास के 10 किलोमीटर क्षेत्र तक ।
सोनभद्र जिले में NTPC बिजली पैदा करता है और वह अपने आसपास 10 किलोमीटर तक के लोगों को 24 घंटे बिजली देता है सोनभद्र में बिजली उत्पादन की तीन परियोजना है तो सोनभद्र को बिजली 24 घंटे मिलनी चाहिए यह सोनभद्र का अपना अधिकार है जहां पर सोनभद्र का आम आदमी राख, धूल, वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण से ग्रसित है जिसके कारण कई गांव में फ्लोराइड युक्त पानी हो चुका है बच्चे अपंग हो रहे हैं 20 साल के बाद का बच्चा चलने योग्य भी नहीं है ऐसे भी कई गांव हैसांसद माननीय पकौड़ी लाल कोल जी ने विश्वास दिलाया है कि इस पर हम मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखते हुए हम संसद में आपकी आवाज को उठाएंगे दूसरा प्रमुख विषय ओबरा से जाने वाली मुख्य रोड डिग्री कॉलेज ओबरा से शारदा मंदिर तक की रोड अत्यंत खराब है जिसके लिए जिला खनिज निधि को पैसा देना है जो अभी तक नहीं दे पा रहा है उसके लिए भी सांसद जी ने विश्वास दिलाया है कि जिलाधिकारी महोदय से बैठकर पैसा निर्गत कराने का काम करेंगे मुख्य रूप से वरिष्ठ अपना दल एस नेता श्री सुरेंद्र देहाती, श्री महेश अग्रहरी जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र, श्री शिवदत्त दुबे पंचायत मंच जिला उपाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे ।
नगर ब्यूरो चीफ ओबरा राजू जायसवाल की रिपोर्ट