पलिया CHC भगवान भरोसे ! भीषण गर्मी में परेशान हो रहे मरीज !
उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी (पलिया कलां)
22 जून 2022 : CHC में नहीं मौजूद रहते अधीक्षक !
लाइट का है बहाना जन्नेटर का तेल बजट नहीं होने को है दिखाना !
लाइट ना होने का बहाना बनाकर मरीजों से काट रहे हैं कन्नी !
CHC के बाहर खड़े होकर बांट रहे मरीजों को ज्ञान, टाइम पास होने के बाद चले जाते है अपने हाउस !
CHC से परेशान होकर मरीज प्राईवेट और झोलाछाप डॉक्टरों को दिखाने के लिए है मजबूर !
सरकार द्वारा स्वास्थ्य लाभ और तमाम मरीजों की सुविधाएं उपलब्धियो की पीट रहा ढिंढोरा पर पलिया अस्पताल सभी योजनाओं पर फेर रहा पानी !
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि भीषण गर्मी में किस तरह से बंद है पंखा और कैसे परेशान हैं मरीज, नदारद है CHC अधीक्षक ।
जिला ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी अनूप कुमार भास्कर की रिपोर्ट