जितेन्द्र दिवाकर जी को पर्यावरण हित में उत्कृष्ट कार्य हेतु, “सम्मान-पत्र एवं ट्रॉफी” देकर किया सम्मानित !
जितेन्द्र दिवाकर जी को पर्यावरण हित में उत्कृष्ट कार्य हेतु, “सम्मान-पत्र एवं ट्रॉफी” देकर किया सम्मानित !
उत्तर प्रदेश : हरदोई
23 जून 2022 : “राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन” की जिला हरदोई कार्यकरिणी इकाई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत जितेन्द्र दिवाकर जी को “राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन” द्धारा पर्यावरण हित में योगदान करते हुए वृक्षारोपण हेतु जागरूकता फैलते हुए स्वयं वृक्षारोपण करने के लिए “पर्यावरण मित्र सम्मान पत्र” एवं “पर्यावरण मित्र ट्रॉफी” प्रेषित कर उत्साहवर्धन किया गया ।
इसके साथ ही जितेन्द्र दिवाकर जी को “राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन” द्धारा संगठन “स्मृति ट्रॉफी” भी प्रेषित की गयी ।
संगठन की तरफ से जिला हरदोई कार्यकरिणी इकाई में वरिष्ठ पदाधिकारी होने के नाते “पर्यावरण मित्र सम्मान पत्र”, “पर्यावरण मित्र ट्रॉफी” तथा “स्मृति ट्रॉफी” जिला अध्यक्ष, रोहित कुमार जी द्धारा शिष्टाचार भेंट करते हुए प्रदान की गयी ।
पाठको की जानकारी हेतु बताते चलें कि “राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन” पूरे भारत वर्ष में स्वयंसेवकों और जागरूक नागरिकों के माध्यम से समाज सेवा और जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रहा है ।
“राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन” द्वारा अपने सदस्यों एवं पदाधिकारियों को उनके द्वारा सामाजिक योगदान हेतु निरंतर सम्मानित किया जाता है ।
*”राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन”* से जुड़े रहने के लिए आप संगठन के सोशल मीडिया साइटो पर भी जा सकते है –
*Facebook Profile* : https://www.facebook.com/golden.crown.7146/
*Facebook Page* : https://www.facebook.com/NRTIINDIA
*Koo* : https://www.kooapp.com/profile/NRTIIndia
*Kutumb App* : https://kutumb.app/bhaarat-sanrakshan-party
*Tumblr* : https://www.tumblr.com/blog/view/nrtiindia
*Instagram* : https://www.instagram.com/nrtiindia/
*Twitter* :