सेंच्युरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआँ के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन !
सेंच्युरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआँ के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन !
उत्तराखण्ड : हल्द्वानी
24 जून 2022 : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने आज सेंच्युरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआँ के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नगर मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के माध्यम से एक ज्ञापन भेजकर, उनको नियमित करने की मांग की है ।
प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की अगवाई में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि सेंच्युरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआँ में विगत 10-12 वर्षों से ITI पास संविदा कर्मी विभिन्न ट्रेडों में काम कर रहे हैं, वहीं अब उनको नियमित करने के बजाय उनकी जगह नए लोगों को भर्ती किया जा रहा है, जब उन ट्रेडों में पहले से संविदा कर्मी काम कर रहे हैं तो उनको पहले नियमित किया जाना चाहिए, उनको कहा जा रहा तुम्हारी उम्र अधिक हो गई है, अब सवाल उठता है ये लोग अब कहां जायेंगे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तत्काल संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है ।
ज्ञापन देने वालों में हुकम सिंह कुंवर, राजकुमार केशरवानी, जगमोहन चिलवाल, महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, महामंत्री अजय कृष्ण गोयल, प्रदेश युवा प्रभारी आफताब हुसैन, कार्तिक दास, ओम प्रकाश अरोरा, योगेश कांडपाल, कंचन सिंह, राजेश गुणवंत, भास्कर सुयाल, लक्ष्मण गिरी, राजीव दुमका, वीरेंद्र सिंह, मुकेश कब्दवाल, ललित प्रसाद, सौरभ सुयाल, रौनक सिंह आदि शामिल थे ।
नगर ब्यूरो चीफ हल्द्धानी रविन्द्र गुप्ता (रवि) की रिपोर्ट