थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार ! कब्जे से 02 अदद मोटरसाइकिल व 02 अदद अवैध तमंचा बरामद !
थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार ! कब्जे से 02 अदद मोटरसाइकिल व 02 अदद अवैध तमंचा बरामद !
उत्तर प्रदेश : बलिया
25 जून 2022 : SP बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों / वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली उ0नि0 श्री अमरजीत यादव मय फोर्स द्वारा 02 अभियुक्तों 1.पवन ठाकुर पुत्र रंजीत ठाकुर निवासी रामपुर थाना मोथहा जनपद सरन बिहार 2.चन्दन कुमार तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी निवासी मोथहा थाना मढौरा जनपद सरन बिहार को दिनांक 23.06.2022 को गायत्री मंदिर महावीर घाट के पास से समय करीब रात्रि 23.43 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 308/2022 धारा 41/411/420/467/468/471 भादवि व धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. अनीश पवन ठाकुर पुत्र रंजीत ठाकुर निवासी रामपुर थाना मोथहा जनपद सरन बिहार ।
2. चन्दन कुमार तिवारी पुत्र अरविन्द तिवारी निवासी मोथहा थाना मढौरा जनपद सरन बिहार ।
बरामदगीः-
(1) 01 अदद मोटर साइकिल LML FREEDOM
(2) 01 अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो
(3) 02 अदद तमंचा 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री अमरजीत थाना कोतवाली बलिया
2. का0 मनोज कुमार यादव थाना कोतवाली बलिया
जिला ब्यूरो चीफ बलिया अजय गुप्ता की रिपोर्ट