गौशाला में गौवंशो की सेवा के लिए भिजवाई एक ट्रॉली भर लौकी !
उत्तर प्रदेश : हाथरस (सासनी)
25 जून 2022 : हाथरस के एक गौभक्त के सहयोग से भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुलाटी की पराग गौशाला में एक ट्रेक्टर ट्रॉली लौकी गौवंशो के खाने के लिए लेकर पंहुचे और सभी गौवशों ने मिलकर प्रसादी पाई, सेवा में लगे हिन्दू जागरण मंच के नगर महामंत्री शिंवम शर्मा व मुकुल राना, बौबी अग्रवाल, शिव शंकर गुलाटी
का सभी गौभक्तों से प्रार्थना है कि गौवशों के खाने के लिए हरी सब्जी, हरा चारा, भूसा अपनी सामर्थ्य अनुसार खाने के लिए जरूर भेजें ।