थाना गोला पुलिस द्वारा, 25 अपराधियों का भौतिक सत्यापन तथा 07 नफर वारंटियों को गिरफ्तार किया गया !
उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी
27 जून 2022 : SP खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व ASP के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गोला पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी गोला महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 27.06.22 को थाना गोला क्षेत्र के रहने वाले व जेल से छूटे करीब 25 अपराधियो का भौतिक सत्यापन किया गया। सभी को अपराध से दूर रहने की हिदयात दी गई ।
इसके अतिरिक्त मा0 न्यायालय द्वारा तारीखो पर न जाने के कारण 7 वारंटियों को भी गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया ।
गिरफ्तार वारंटियों का विवरण
1.भूरे पुत्र मगंल निवासी भूड़वारा थाना गोला खीरी एसटी न0 741/16 धारा 3/5/8 गोवध अधि0
2. मोहम्मद मिया पुत्र मल्हन नि0 भूड़वारा एसटी न0 654/16 व एसटी न0 481/16 धारा 3/5/8 गोवध व 11 पशु क्ररूता अधि0
3. शानू पुत्र भूरे नि0 भूड़वारा थाना गोला खीरी एसटी न0 482/16 व 4602-15 धारा 3/5a/8 गोवध अधि0
4. छोटे उर्फ ओके पुत्र नियाजू नि0 भूड़वारा थाना गोला खीरी एसटी न0 2576/15 व एसटी न0 482/16 धारा 3/5A/8 गोवध
5. भानू पुत्र मंगल नि0 भूड़वारा थाना गोला एसटी न0 4602-15 धारा 3/5a/8 गोवध अधि0
6. शब्बू पुत्र मैकू नि0 भूड़वारा एसटी न0 1994/17 धारा 4/10 यू0पी0 जीटीपी एक्ट
7.अनवार पुत्र सन्यासी नि0 भूड़वारा थाना गोला खीरी एसटी न0 4208-15 धारा 3/5a/8 गोवध अधि0
जिला ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी अनूप कुमार भास्कर की रिपोर्ट