प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड ने की DGP उत्तराखंड से मुलाकात !
उत्तराखण्ड : हल्द्वानी
04 जुलाई 2022 : “राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एव पर्यावरण संरक्षण संगठन” के प्रदेश अध्यक्ष – उत्तराखण्ड कार्यकारिणी इकाई रविन्द्र गुप्ता जी (रवि) ने हल्द्वानी स्थित श्यामा गार्डन बैंकट हॉल में DGP उत्तराखंड अशोक कुमार जी का जनसंवाद प्रोग्राम में पौधा देकर स्वागत किया और युवाओं केलिय नशा मुक्ति विषयक वार्तालाप की ।
पाठको की जानकारी हेतु बताते चले कि “राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एव पर्यावरण संरक्षण संगठन” पूरे भारत वर्ष में स्वयंसेवकों और जागरूक नागरिकों के माध्यम से समाज सेवा और जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रहा है ।
“राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एव पर्यावरण संरक्षण संगठन” में कार्यरत प्रत्येक सदस्य एवं पदाधिकारी का प्रथम ध्येय समाज सेवा, सूचना का अधिकार (RTI), मानवाधिकार, बाल श्रम उन्मूलन, शिक्षा (RTE) एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत रहना हैं ।
इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष – उत्तराखण्ड कार्यकारिणी इकाई रविन्द्र गुप्ता जी (रवि) ने DGP उत्तराखंड से भेंट कर वर्तमान में युवाओं में बढ़ रहे नशे के प्रति आकर्षण के सम्बन्ध में गंभीर चर्चा की गयी ।
इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष – उत्तराखण्ड कार्यकारिणी इकाई रविन्द्र गुप्ता जी (रवि) ने DGP उत्तराखंड से भेंट वार्ता के दौरान सूबे के मुखिया के रूप में उत्तराखण्ड पुलिस का सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन करने हेतु, धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया ।
पाठको की जानकारी हेतु बताते चले कि रविन्द्र गुप्ता जी (रवि) सदैव “राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन” प्रदेश अध्यक्ष – उत्तराखण्ड कार्यकारिणी इकाई के रूप में जनता एवं शासन – प्रशासन की कड़ी के रूप में निःस्वार्थ भाव से कार्यरत रहते है ।
*”राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन”* से जुड़े रहने के लिए आप संगठन के सोशल मीडिया साइटो पर भी जा सकते है –
*Facebook Profile* : https://www.facebook.com/golden.crown.7146/
*Facebook Page* : https://www.facebook.com/NRTIINDIA
*Koo* : https://www.kooapp.com/profile/NRTIIndia
*Kutumb App* : https://kutumb.app/bhaarat-sanrakshan-party
*Tumblr* : https://www.tumblr.com/blog/view/nrtiindia
*Instagram* : https://www.instagram.com/nrtiindia/
*Twitter* :