सिंगल यूज़ पॉलीथिन देश के पर्यावरण के लिए खतरे की घंटी !
उत्तर प्रदेश : बलिया
04 जुलाई 2022 : उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सिंगल यूज़ पॉलिथीन को लेकर के जागरूकता अभियान चला रहा है लेकिन सिंगल यूज़ पॉलीथिन देश के पर्यावरण के लिए खतरे की घंटी बनती जा रही है ! सिंगल यूज प्लास्टिक नदियों में व सागरों के साथ – साथ सभी के लिए घातक होती जा रही है इससे उत्पन्न कचरा एवं प्रभाव संपूर्ण विश्व के लिए चिंता का विषय है सिंगल प्लास्टिक बैन कर देना जनहित में है तथा जो पशु हैं वह भी इस प्लास्टिक को चारा समझ कर अपना आहार बना लेती है जिससे पशुओं के लिए हानिकारक है एवं प्लास्टिक जलाने से भी वातावरण काफी हानिकारक हो जाता है ।
तहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट