न्यायालय एवं अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं कर रहा दबंग ! न्याय ना मिलने पर CM आवास में पीड़ित ने अनशन की दी चेतावनी !
न्यायालय एवं अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं कर रहा दबंग ! न्याय ना मिलने पर CM आवास में पीड़ित ने अनशन की दी चेतावनी !
उत्तर प्रदेश : चित्रकूट
04 जुलाई 2022 : चित्रकूट तहसील दिवस कर्वी चित्रकूट में पीड़ित सिंह कृपाल सिंह पुत्र अवधेश सिंह, विनय कुमार सिंह, प्रमेंद्र प्रताप सिंह, संगम लाल सिंह, रूद्र कुमार अग्रवाल ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा माननीय सिविल जज जूनियर डिविजन चित्रकूट द्वारा पारित निर्णय दिनांक 22 अक्टूबर 2021 का अनुपालन नहीं कराया जा रहा ।
विवादित भूमि गाटा संख्या 852 रकबा0.110 हेक्टेयर स्थित मौजा बंन्धोइन तहसील कर्वी जिला चित्रकूट में क्षेत्र के दबंग एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति रामअवतार हरिमोहन यादव प्रेमचंद घनश्याम महेश प्रसाद पुत्रगण दादूराम यादव निवासी द्वारा द्वारा गुंडई के बल पर बिना किसी अधिकार व स्वामित्व के विवादित के विवादित भूमि अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया गया । अवधेश नारायण सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमणीय भूमिधत मालिक स्वामी है । सिविल जज के न्यायालय द्वारा उक्त हरि मोहन आदि को शांतिपूर्ण कब्जा दखल में व्यवधान डालने से सदैव के लिए रोक दिया गया है । परंतु उक्त हरिमोहन आदि अपने गुंडई और दबंगई के बल पर न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे । मौके पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हैं वही बताया कि अपराधी किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्बी में कई अपराधिक मुकदमा पंजीकृत है एवं ग्राम सभा व अन्य जमीनों में अवैध कब्जे कर तांडव करना इनका मूल पेसा है तथा बताया कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय चित्रकूट के आदेश दिनांक 9 मई 2022 को पुलिस एवं राजस्व के अधिकारियों को आदेश दिए गए परंतु पुलिस व राजस्व अधिकारी न्यायालय व DM के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे । पीड़ित न्यायालय के आदेश के न्याय के लिए प्रत्येक तहसील दिवस थाना दिवस में न्यायालय के आदेश के अनुपालन हेतु प्रार्थना पत्र दिया तथा कई बार माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया परंतु आज तक प्रार्थना पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई । पीड़ित ने बताया कि राजस्व कर्मी हुआ पुलिस अधिकारी अपराधिक व्यक्तियों हरिमोहन यादव आदि से मिले हुए हैं इसीलिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही जिससे हरिमोहन यादव आदि का मनोबल बढ़ा हुआ है तथा ग्रामसभा आदि की जमीनों में दबंगई गुंडई के बल पर जबरन कब्जा करने का हौसला सिलसिला जारी किए हुए हैं । माननीय न्यायालय एवं DM के आदेश के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई । पीड़ित ने कहा कि 5 जुलाई को आ रहे मुख्यमंत्री जी से मिलकर न्याय की गुहार लगाने की बात कही ।
चित्रकूट से बंशी लाल पत्रकार की रिपोर्ट