उत्तराखण्ड : काशीपुर
09 जुलाई 2022 : ताबड़तोड़ बारिश से जहां एक और लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली वहीं दूसरी ओर शहर के दर्जनों घनी आबादी वाले क्षेत्र एक बार फिर से जलमग्न हो गए । रतन सिनेमा रोड, मेन बाजार और स्टेशन रोड पर 1.5-2 फीट पानी जमा हो गया । जलजमाव के कारण राहगीरों तथा वाहन चालकों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।
वहीं, स्टेशन रोड पर फ्लाईओवर के पास से रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार तक भारी जलजमाव के कारण दुकानों में बरसात का पानी घुस गया । वहीं, रतन सिनेमा रोड, मेन बाजार, आर्य नगर, काली बस्ती, कटोराताल, काजीबाग, गौतम नगर सहित कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया । तो नगर के दर्जनों स्थानों पर जमा कूड़े के ढेर से बारिश के कारण दुर्गन्ध की स्थिति पैदा हो गई है ।
बता दें कि बरसात का मौसम आने से पूर्व निगम प्रशासन द्वारा नाले-नालियों की तली झाड़ सफाई कराने में लापरवाही बरतने के कारण हर साल शहर में जल जमाव के कारण दुकानदारों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ता है। तो वहीं लोगों व स्कूल के बच्चों को को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
ब्रेकिंग
कृष्णा कुमार गुप्ता
एक बार फिर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौत ! परिजनो ने ज...
कालिदास महोत्सव की होगी धूम !
थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित गिरफ्तार !
तिलक चढ़ाकर लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से भिड़ !
7 हजार से भी सस्ता 90Hz डिस्प्ले वाला पहला फोन हुआ लॉन्च ! इसमें है iPhone जैसा डायनामिक फीचर !
सिंधु कुमार जायसवाल
कार्य मे लापरवाही पाए जाने पर इंस्पेक्टर हसनगंज निलंबित !
N.H.A.I. की परियोजनाओं को तीव्र से करने के निर्देश दिए !
ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत !