उत्तर प्रदेश : बलिया (रसड़ा)
10 जुलाई 2022 : संयुक्त समिति एवं व्यापार कल्याण समिति रसड़ा के तरफ से सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जन जागरण ! विरोध में आज कपड़े का थैला वितरण किया गया है, बाजारों में आज प्लास्टिक के थैले में ले जा रहे लोगों को कपड़े का थैला देकर समझाया गया कि हमारे जीवन में प्लास्टिक का थैला जहर घोल रहा है जिसे देखते हुए सरकार ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के थैले को प्रतिबंधित कर दिया है समिति ने सब लोगों से निवेदन किया कि जब बाजार में सामान खरीदने के लिए आए हैं तो साथ में घर से कपड़े का थैला भी साथ में लेकर आए तो वही नगर पालिका परिषद के शासित अधिकारी रसड़ा के राजेंद्र प्रसाद ने समिति के द्वारा चलाया जा रहा है जन जागरण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि समिति सुधार समाज के सुधार में हमेशा आगे रहेगी जिसमें की सुरेश चंद्र जी का भी कहना है की प्लास्टिक हम लोगों का जीवन में जहर घोल रहा है इसे अपने जीवन से काफी दूर करना अनिवार्य हो गया है ।
तहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट
Prev
1 of 0
Next
Related Posts