उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (ओबरा)
10 जुलाई 2022 : स्थानीय तापीय परियीजना कॉलोनी अंतर्गत बीते 29 जून को देर रात को एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी । पुलिस ने इस प्रकरण के मुख्य आरोपी हत्यारा पति शुभम तिवारी को शनिवार को सुबह लगभग 6.30 बजे मिली मुखबीर की सूचना पर बघ्घा नाला तिराहा से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी शुभम तिवारी के निशान देही पर घटना स्थल से बिषाक्त पदार्थ कि खाली शिशी भी बरामद किया गया है ।बताते चले कि सेक्टर 3 एफ टी 48 में रह रही 22 वर्षीय नवविवाहिता पिंकी की शादी 18 फरवरी 2022 को शुभम तिवारी पुत्र सुधाकर तिवारी ओबरा के साथ बड़े ही धूमधाम से शादी की गई थी शादी के कुछ ही दिनों बाद मृतका पिंकी को और बीस लाख रुपया नगद दहेज को लेकर आयेदिन पिंकी को पति, सांस, ससुर व ननद के द्वारा प्रताणित करते हुए मारा पिटा जा रहा था । जिसकी वजह से मामला कुछ इस कदर बढ़ गया कि उन दहेज़ लोभियों के द्वारा 29 जून 2022 को देर रात पिंकी की संदिग्ध परिस्थितियों में निर्मम हत्या कर दी गई जिससे पिंकी की मौत हो गई । मृतका पिंकी के पिता रामेश्वर चौबे निवासी भुसौलिया ने तहरीर देकर ओबरा कोतवाली में बताया कि उनकी 22 वर्षीय पुत्री पिंकी की ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा जहर खिलाकर हत्या कर दी गई है । वहीं SHO मिथिलेश कुमार मिश्रा ने मृतका के पिता रामेश्वर चौबे पति शुभम तिवारी, सास रत्नावली, ससुर सुधाकर तिवारी व ननद रुपम के खिलाफ आईपीसी की धारा 304बी, 498ए व3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था । पुलिस के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए घटना के दुसरे ही आरोपी सांस रत्नावली को गिरफ्तार कर लिया था । उसी संदर्भ मे शनिवार को गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी शुभम तिवारी को भी पुलिस द्वारा सम्बन्धित धाराओं में चलान कर माननीय न्यायालय पेस किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कस्बा चौकी प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल शुभम गुप्ता, अतुल कुमार अवस्थी शामिल रहे ।
नगर ब्यूरो चीफ ओबरा राजू जायसवाल एवं सिटी क्राइम ब्यूरो चीफ ओबरा चंद्रजीत सिंह की संयुक्त रिपोर्ट
Related Posts