उत्तर प्रदेश : खजनी
11 जुलाई 2022 : हरपुर बुदहट थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर की वर्तमान महिला ग्राम प्रधान को रविवार शाम लगभग 6:00 बजे अज्ञात बदमाशों ने घर पर चढ़ कर गोली मार दी । घटना को अंजाम देने के बाद बादमाश मौके से फरार हो गये । परिजन पुलिस को सूचना देते हुए घायल को उपचार के लिए सहजनवां रवाना हुए । ग्रामीणों के अनुसार दो बाइक पर सवार चार युवक मिथिलेश गुप्ता के घर पहुंचे । मिथिलेश की मां मीरा देवी चौंकी पर बैठी थी तभी दो युवक बाइक से उतरे, जब तक मीरा देवी कुछ समझ पाती तब तक कनपटी पर पिस्तौल सटाकर बदमाशों ने फायर झोंक दिया । वह लहूलुहान होकर चौंकी पर गिर पड़ी । वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये । प्राप्त जानकारी अनुसार हैं कि गोली आर-पार हो गयी है ।
जिला क्राइम ब्यूरो चीफ गोरखपुर बाबूलाल सक्सेना की रिपोर्ट
Prev
1 of 0
Next
Related Posts