उत्तर प्रदेश : लखमीपुर खीरी
12 जुलाई 2022 : थाना भीरा पुलिस द्वारा, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद कर अभियुक्त नत्थू लाल पुत्र केसरी को गिरफ्तार किया गया ।
SP खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं ASP के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 11.07.2022 को थाना भीरा पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान अभियुक्त नत्थू लाल पुत्र केसरी निवासी ग्राम पड़रिया तुला थाना भीरा जनपद खीरी को पड़रिया तुला से नहर रोड जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना भीरा पर मु0अ0सं0 347/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
नत्थू लाल पुत्र केसरी निवासी ग्राम पड़रिया तुला थाना भीरा जनपद खीरी
बरामदगीः-
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर
01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 परितोष पांडे,थाना भीरा जनपद खीरी
2. हे0का0 अतीश यादव
3. का0 अनुज कुमार यादव
4. का0 होम सिंह
जिला ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी अनूप कुमार भास्कर की रिपोर्ट