उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
13 जुलाई 2022 : उत्तर प्रदेश के जिला महाराजगंज में फरेंदा के अंतर्गत ग्राम बाजार डीह में किसी बात को लेकर दो पक्षों में हुआ बवाल !
आपको बताते चलें जिला महाराजगंज फरेंदा के अंतर्गत बाजारडीह में दो पक्षों में हुआ बवाल ! हंगामे में पीड़िता इंद्रावती पत्नी दशरथ को काफी चोटें आई हैं ! इंद्रावती की हालत गंभीर होने के कारण बनकटी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र से महाराजगंज के लिए रेफर ! 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से भेजा गया लेकिन अभी तक थाना फरेंदा में कोई सुनवाई नहीं हुई ।
जानकारी अनुसार फरेंदा थाना कोतवाली में हल्का तैनात SI रामकिशन यादव हमेशा अपनी पुलिसिया हनक में रहते हैं जब पीड़िता ने तहरीर दी तब रामकिशन यादव ने कहा कि यह तुम्हारी मर्जी नहीं चलेगी हम जैसा कहते हैं वैसा तहरीर लिखकर दो तभी हम कार्यवाही करेंगे ।
सूत्रों अनुसार रामकिशन यादव SI फरेंदा में तैनात अपनी मर्जी से थाना चला रहे हैं देखना यह है कि क्या इस मामले में SP साहब संज्ञान लेते हैं या नहीं ? मामला किस हद तक जाता है ?
जानकारी मुताबिक रामकिशन SI की चर्चाएं फरेंदा थाना में काफी गर्म है फरेंदा थाने पर काफी लंबे समय से कुछ दीवान व कांस्टेबल मुंशी अपनी कुर्सी को जमा कर बैठे हैं जैसे यह भी कहा जा सकता है कि उनका अपना घर है अपनी मनमर्जी से थाना चलाते हैं । जहां पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने में लगे हैं वहीं पर रामकिशुन SI पुलिस अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं !
स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
Prev
1 of 0
Next
Related Posts