उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी
15 जुलाई 2022 : लखीमपुर खीरी पलिया कला ऐंठपुर ग्राम पंचायत में बीती रात गन्ने के खेत में देखा गया टाइगर ! ग्रामीणों ने टाइगर का बनाया वीडियो ! पलिया कला के पूरे क्षेत्र में टाइगर की दहशत का माहौल बना हुआ है ! दुधवा नेशनल पार्क वन विभाग कर्मियों पर क्षेत्र में दहशत के माहौल पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है अभी तक क्षेत्रवासियों से ग्रामीणों से कोई वन कर्मी किसी भी प्रकार की पूछताछ व मिलने के लिए नहीं पहुंचा । दिन प्रतिदिन एक गांव से दूसरे गांव में देखा जा रहा है बाघ ! वन विभाग पर नहीं है इसका असर क्षेत्र में फैला डर का माहौल ! विद्यालय जाने में भी बच्चों को लगता है डर ! अभिभावक सुबह छोड़ने और अपने बच्चों को वापसी लेने के लिए जाते हैं । वन कर्मियों पर नहीं है इसका कोई असर नहीं !
जिला ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी अनूप कुमार भास्कर की रिपोर्ट
Related Posts