उत्तर प्रदेश : बलिया (रसड़ा)
15 जुलाई 2022 : थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 किलो 100 ग्राम नाजयज गांजा व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद ।
SP जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ASP श्री दर्गा प्रसाद तिवारी व CO रसड़ा श्री एस. एन. वैस के कुशल निर्देशन में उपा0 पुलिस प्रशिक्षु / प्रभारी निरीक्षक श्री उस्मान द्वारा गठित टीम उ.नि. श्री अजय कुमार यादव मय हमराहीगण का0 रंजीत कुमार का0 शुभम दूबे के साथ दिनांक 15.07.2022 को सन्दिग्ध व्यक्तियो / वाहनो की चेकिंग मे सिधागर घाट पर मामूर थे कि गाजीपुर की तरफ से आ रही मोटर साईकिल के चालक को रोकने हेतु इशारा किया गया तो मोटर साईकिल चालक पुलिस वालो को देखकर मोटर साईकिल पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगा कि शक होने पर हमराही कर्मचारीगण की मदद से पकड़ लिया गया पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम प्रिन्स उर्फ मानवेन्द्र सिंह पुत्र श्री कान्त सिंह निवासी मुडेरा (सईहार) थाना रसड़ा जनपद बलिया बताया जिसकी जामा तलाशी में पहने पैन्ट के दाहिने तरफ कमर में खोसा हुआ एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ तथा मोटर साईकिल सं0 UP 50AC 6313 की टंकी पर रखे हुए झोले मे से नाजायज गांजा बराबद किया गया शस्त्र व गांजा रखने रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो नही दिखा सका अभियुक्त को नियमानुसार थाना रसड़ा पर लाकर नाजयज शस्त्र, गांजा व चोरी की मोटरसाईकिल रखने के सम्वन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 245/2022 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि, मु0अ0स0-246/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0-247/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना रसड़ा जनपद बलिया पंजीकृत कर मा0न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम पता-
1. प्रिन्स उर्फ मानवेन्द्र सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी मुड़ेरा (सईहार) थाना रसड़ा जनपद बलिया
गिरफ्तारी की स्थान/ दिनांक /समय-
सिधागर घाट के पास दिनांक 15.07.2022 समय 09.20 बजे थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
बरामदगी का विवरण –
1. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
2. एक किलो सौ ग्राम नाजयज गांजा
3. एक अदद मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ.नि. अजय कुमार यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. कास्टेबल का0 रंजीत कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया
3. कांस्टेबल का0 शुभम दूबे थाना रसड़ा जनपद बलिया
जिला ब्यूरो चीफ बलिया अजय गुप्ता की रिपोर्ट