थाना खेजुरी जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त (चोर) गिरफ्तार !कब्जे से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद !
उत्तर प्रदेश : बलिया
15 जुलाई 2022 : SP जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ASP श्री दर्गा प्रसाद तिवारी व CO सिकन्दरपुर महोदय श्री भूषण वर्मा के कुशल निर्देशन में थाना खेजुरी पुलिस टीम के उ.नि. मनोज कुमार सिंह मय हमराह का0 आलोक कुमार, का0 पंकज यादव द्वारा सन्दिग्ध व्यक्तियों / वाहनो की चेकिंग के दौरान बालूपुर हनुमान मन्दिर के पास से अभियुक्त अवनीश कुमार बिन्द उर्फ सोनू बिन्द पुत्र अमावस प्रसाद निवासी बालूपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया को चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा बरामद की गयी मो0सा0 का नम्बर प्लेट बदल दिया गया था । थाना खेजुरी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वाया न्यायालय जेल भेजा जा रहा है ।
अभियुक्त का नाम पता-
1. अवनीश कुमार बिन्द उर्फ सोनू बिन्द पुत्र अमावस प्रसाद निवासी बालूपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण –
1. एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर नं0- UP-54 M-5873
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ.नि. मनोज कुमार सिंह थाना खेजुरी बलिया
2. का0 आलोक कुमार थाना खेजुरी बलिया
3. का0 पंकज यादव थाना खेजुरी बलिया
जिला ब्यूरो चीफ बलिया अजय गुप्ता की रिपोर्ट