उत्तर प्रदेश : बांदा
30 जुलाई 2022 : DM, SP ने घटनास्थल का लिया जायजा ! घायलों का बेहतर उपचार के निर्देश !
जिले के गिरवां बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार इनोवा और टैंपों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसकी चपेट में आकर दो सगे भाइयों समेत आधा दर्जन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मृतकों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल बताए जाते हैं । घटना की जानकारी मिलते ही SP अभिनंदन समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य चलाकर वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की । घायलों को मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है ।
मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर गिरवां चौराहे के समीप ही शुक्रवार की शाम नरैनी से मुख्यालय की ओर आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार सामने से आ रही टैंपों (आपे) को जोरदार टक्कर मार दी ।
जिससे टैंपो के परखच्चे उड़ गए और वह दो हिस्सों में विभाजित हो गई । उधर इनोवा कार पास ही पानी से भरे गड्ढे में गिर गई । घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई । आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद करते रहे ।
बताया जाता है कि टैंपों में सवार हाजी यासीन मुस्तफा (80) पुत्र जुल्कदर हुसैन निवासी शेखनपुर, गोरे (36) पुत्र शिवदास निवासी जमुनीपुर महोखर, आेमप्रकाश (28) पुत्र श्यामलाल बांसी, पनगरा निवासी प्रमोद द्विवेदी के दो पुत्र छोटू (6) व मोहित द्विवेदी (14) समेत एक अज्ञात व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई ।
जबकि बांसी निवासी सुंदरम पांडेय, शिवम पांडेय, करतल निवासी राकेश कुमार, मसुरी निवासी सुमन, जमरेही निवासी चंद्रावती यादव, इनोवा का चालक विनोद समेत कई लोग घायल बताए जाते हैं । घटना की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और आनन फानन में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की अगुवाई में भारी पुलिस बल ने राहत और बचाव का मोर्चा संभाला । घटना की जानकारी मिलने पर डीएम अनुराग पटेल ने भी मेडिकल कालेज पहुंचकर मृतकाें के परिजनों को ढांढस बंधाया और घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए ।
ब्रेकिंग
यातायात जागरूकता माह के दृष्टिगत नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को किया गया जागरूक !
112 पर पुलिस को नाम बदलकर झूठी सूचना देना पड़ गया युवक को भारी ! 05 हजार का हुआ जुर्माना !
महात्मा ज्योतिबा राव फुले की पुण्यतिथि पर गोष्ठी आयोजित !
अज्ञात वाहन की टक्कर से बारात से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत !
सुकेश कुमार
जंगल के किनारे एक अज्ञात लड़की का मिला शव !
श्याम किशोर पाण्डेय
सात दिवसीय द्वितीय स्वयंसेवक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आरंभ !
'बलिया नगर पालिका सामने आओ, बंदरों से हमें बचाओ' ! बंदरों के आतंक से परेशान निवासियों ने हनुमान चाली...
गैर इरादतन हत्या के आरोप में एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार !