Breaking News in Hindi
Header Banner
ब्रेकिंग
जल शक्ति मंत्री ने सरयू नदी किनारे हुए कटान रोधी कार्यों का किया निरीक्षण ! UDID कार्ड के लम्बित आवेदनों को शीघ्र निपटाएं : डीएम ब्रेक फेल होने से पंचम वाहिनी SSB की बस दुर्घटनाग्रस्त ! 19 जवान थे सवार जवान सुरक्षित ! राजेंद्र सिंह बिष्ट (रज्जी) देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महानगर हल्द्वानी के प्रभारी एवं कृष्ण कुमार ... लालकुआं पुलिस ने एक अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बाटी रेड क्रॉस सोसाइटी की पुनर्वास राहत सामग्री ! DM की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ! नाराज उपभोक्ताओं की बिजली कटौती की समस्या को लेकर प्रदर्शन के बाद प्रशासन अधिकारियों के साथ की मीटिं... एक पेड़ मां गंगा के नाम अंतर्गत पौधा रोपण संपन्न ! एक पेड़ माँ गंगा के नाम अंतर्गत हुआ पौधारोपण !

पिता के इंसाफ के लिए बेटे ने दी जान ! RTI Activist के हत्यारों को नहीं मिली सजा, खुद को आग लगाकर तीसरी मंजिल से कूदा 14 साल का बेटा

0 727

पिता के इंसाफ के लिए बेटे ने दी जान !
RTI Activist के हत्यारों को नहीं मिली सजा, खुद को आग लगाकर तीसरी मंजिल से कूदा 14 साल का बेटा
बिहार : मोतिहारी
26 मार्च 2022 : पिता के हत्यारों को सजा नहीं मिलने पर 14 साल के बेटे ने खुद को आग लगा ली और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी । वह नीचे से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तारों पर गिरकर बुरी तरह झुलस गया । उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शुक्रवार सुबह उसने इलाज के दाैरान ही दम तोड़ दिया ।

रोहित के पिता दिवंगत विपिन अग्रवाल एक RTI Activist थे । वह सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ लड़ रहे थे उनकी पिछले साल हत्या कर दी गई थी ।
रोहित के पिता RTI Activist विपिन अग्रवाल की 24 सितंबर 2021 को हत्या कर दी गई थी । हरसिद्धि ब्लॉक ऑफिस गेट के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी । इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी । परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हरसिद्धि थाने में FIR दर्ज कराई थी ।
घटना के बाद पुलिस जाँच में कई लोगों के नाम सामने आए, जिसमें 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इनमें शूटर मनीष पटेल, सचिन सिंह, लाइनर नीरज कुमार के साथ ही फाइनेंसर किनदेव प्रसाद, अभिमन्यु सिंह, राजेश सिंह और अजय सिंह गिरफ्तार हुए हैं ।
वहीं रोहित का आरोप था कि उसकी पिता की हत्या में कई बड़े लोग शामिल हैं, लेकिन पुलिस उन पर कार्यवाही करने से बच रही है । इसी की शिकायत लेकर रोहित गुरुवार को SP ऑफिस पहुंचा था, लेकिन वह एसपी से नहीं मिल पाया।
हत्या के पीछे कई सफेदपोशों के नाम आए थे, जिसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही थी । इसी वजह से विपिन का परिवार प्रशासन से नाराज चल रहा था । कई बार हरसिद्धि में सड़क जाम कर प्रशासन को चेतावनी भी दी गई थी ।
रोहित अपने पिता को इंसाफ दिलाने की मांग लेकर गुरुवार को SP मोतिहारी ऑफिस पहुंचा था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी SP से मुलाकात नहीं हो पाई । इसके बाद वह परेशान होकर घर लौट गया और रात में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। निराश, हताश रोहित ने गुरुवार रात पड़ोस के एक घर की छत पर अपने ऊपर केरोसिन डाला और आग लगा ली ।
इसके बाद पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वह नीचे कूद गया ।रोहित छत के नीचे से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार पर गिरा और बुरी तरह झुलस गया । इसके बाद परिजनों ने उसे मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दाैरान ही शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया ।
पहले बेटे को खोया अब पोते को !
रोहित के दादा विजय अग्रवाल ने कहा कि पहले बदमाशों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी अब पोते को भी छीन लिया। उन्होंने बताया कि उनका पोता मोतिहारी SP से मिलने गया था । लेकिन SP ने उससे मुलाकात नहीं की । इससे नाराज हो कर वह घर आया था । हालांकि मोतिहारी SP का कहना है कि रोहित उनसे मुलाकात करने नहीं आया था ।
रोहित के दादा पर पुलिस बना रही दबाव ! रोहित के दादा ने उसके मरने के बाद अस्पताल से ही एक वीडियो जारी किया था । उसमें उन्होंने बताया कि पोते की मौत के बाद पुलिस उनके ऊपर अपने हिसाब से बयान दिलवाने के लिए दबाव बना रही है ।


पोस्टमॉर्टम के बाद रोहित का शव घर पहुंचा है, मां मोनिका देवी का रो-रोकर बुरा हाल, बार-बार बेहोश हो रही है ।
दादा विजय अग्रवाल भी सदमे में मौन हो गए है, घर के बाहर रखे रोहित के शव के पास कर रहे विरोध प्रदर्शन चल रहा है ।
मौके पर तैनात पुलिस बल ने मुख्य सड़क पर किया बैरिकेडिंग कर दी है ।
एसपी के आने के बाद ही शव का करेंगे दाह संस्कार, अंतिम संस्कार की तैयारी ! फिलहाल रोहित के घर पर अरेराज SDPO, हरसिद्धि के DSP के साथ ही सुगौली, अरेराज और पहाड़पुर सहित कई थानों की पुलिस पहुंची है । अधिकारियों ने बंद कमरे में रोहित के दादा से बात की है । इसके बाद परिजन शव के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए हैं । बाकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है ।
RTI Activist विपिन अग्रवाल हत्याकांड की जांच अब CID करेगी, SP डॉ कुमार आशीष द्धारा दी गयी जानकारी के अनुसार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए – भुवनेश आधुनिक     |     रेलवे आरक्षण सुविधा बाधित होने से यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी !     |     फर्जी SDM बनकर मिलता था अधिकारियों से ! हुआ गिरफ्तार !     |     चाइनीज मांझा बना जी का जंजाल, गर्दन कटने से युवक की हालत नाजुक !     |     मोमबत्ती से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की हुई जलकर मौत !     |     अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के बुल्डोजर ने 15 बीघा जमींन को खाली कराया !     |     दिल्ली में बिपरजॉय का असर, आज फिर बादल बरसने से गिरेगा तापमान ! यूपी को भी राहत !     |     अखिलेश यादव ने उठाए प्रदेश कानून व्यवस्था पर सवाल !     |     बिपरजॉय करेगा चारधाम यात्रा को प्रभावित, यात्रियों को उठानी पड़ सकती है परेशानी !     |     9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया !     |     जल शक्ति मंत्री ने सरयू नदी किनारे हुए कटान रोधी कार्यों का किया निरीक्षण !     |     UDID कार्ड के लम्बित आवेदनों को शीघ्र निपटाएं : डीएम     |     ब्रेक फेल होने से पंचम वाहिनी SSB की बस दुर्घटनाग्रस्त ! 19 जवान थे सवार जवान सुरक्षित !     |     राजेंद्र सिंह बिष्ट (रज्जी) देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महानगर हल्द्वानी के प्रभारी एवं कृष्ण कुमार आगरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनित !     |     लालकुआं पुलिस ने एक अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार !     |     मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बाटी रेड क्रॉस सोसाइटी की पुनर्वास राहत सामग्री !     |     DM की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन !     |     नाराज उपभोक्ताओं की बिजली कटौती की समस्या को लेकर प्रदर्शन के बाद प्रशासन अधिकारियों के साथ की मीटिंग !     |     एक पेड़ मां गंगा के नाम अंतर्गत पौधा रोपण संपन्न !     |     एक पेड़ माँ गंगा के नाम अंतर्गत हुआ पौधारोपण !     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9410378878