Breaking News in Hindi
Header Banner

इस चैत्र नवरात्रि घोड़े पर सवार हो आ रही जगन्नियन्त्री माँ, नही है शुभ संकेत, जाने घट स्थापना-पूजन विधि-मुहूर्त

0 399

इस चैत्र नवरात्रि घोड़े पर सवार हो आ रही जगन्नियन्त्री माँ, नही है शुभ संकेत, जाने घट स्थापना-पूजन विधि-मुहूर्त

उत्तर प्रदेश : न्यूज़ डेस्क
03 अप्रैल 2022 : इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो गयी है, जो कि 11 अप्रैल तक रहेगी । इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि – विधान से पूजा की जाएगी । इन नौ दिनों में मां जगदंबे की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है । वहीं इस बार चैत्र नवरात्रि में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं । इस साल की चैत्र नवरात्रि में एक भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है । खास बात ये है कि इन 9 दिनों में कई ऐसे योग बन रहे हैं, जो सर्व फलदायी हैं ।
ज्योतिष के अनुसार, ऐसे योग कम ही आते हैं लेकिन इस बार मां दुर्गा की सवारी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है, क्योंकि इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं । घोड़े पर सवार होकर माता रानी का धरती पर आगमन शुभ नहीं माना जाता है । इससे कई गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं ।
वैसे तो माता रानी सिंह की सवारी करती हैं, लेकिन नवरात्रि में धरती पर आते समय उनकी सवारी बदल जाती है । मां जगदंबे की सवारी नवरात्रि के प्रारंभ होने वाले दिन पर निर्भर करती है । नवरात्रि का प्रारंभ जिस दिन होता है, उस दिन के आधार पर उनकी सवारी तय होती है । ठीक इसी प्रकार से वह जिस दिन विदा होती हैं, उस दिन के आधार पर प्रस्थान की सवारी तय होती है । इस साल 2 अप्रैल दिन शनिवार को चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है । दिन के आधार पर इस साल मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर पृथ्वी पर आएंगी । घोड़े को युद्ध का प्रतीक माना जाता है । इस नवरात्रि मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं और भैंसे पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी । इन दोनों ही वाहनों को अच्छा नहीं माना गया है । घोड़े की सवारी का मतलब है कि इस वर्ष शासन सत्ता को विरोध का सामना करना पड़ सकता है । वहीं कुछ जगहों पर सत्ता परिवर्तन भी देखने को मिल सकता है । इसके अलावा माता के ये वाहन से देश में विवाद, तनाव, दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं की ओर संकेत कर रहे हैं ।
नवरात्रि शनिवार को आरम्भ होने से सभी राज्यों के सूर्योदय के अनुसार शुभ कार्यों के लिए अशुभ ‘राहुकाल’ सुबह औसतन 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा । इस काल को किसी भी पूजा के लिए अशुभ माना गया है किंतु ‘राहु’ ग्रह की शान्ति के लिए इसे श्रेष्ठ कहा गया है । मुहूर्त ग्रंथों के अनुसार शिव की पूजा-आराधना चर लग्न में, विष्णु की स्थिर एवं दुर्गा की आरधना द्विस्वभाव लग्न में करना श्रेष्ठ माना गया है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ‘दुर्गा’ मां की पूजा के लिए मिथुन, कन्या, धनु तथा मीन द्विस्वभाव राशियां कही गयीं हैं, इन लग्नों की उपस्थिति में ‘कलश’ स्थापन श्रेष्ठ माना गया है । इसके अतिरिक्त कलश स्थापन चक्र सुदर्शन मुहूर्त (अभिजित) में भी करना श्रेष्ठ माना गया हैं ।
यदि अभिजित मुहूर्त में कलश स्थापन कर पाना संभव न हो तो अनुकूल लाभ, शुभ और अमृत चौघडिया श्रेष्ठ मानी गयी है यदि किसी संयोगवश, इनमें भी आप कलश स्थापन न कर पायें तो सोम, बुध, गुरु और शुक्र में से किसी की भी होरा में कलश स्थापन कर सकते हैं । 2 अप्रैल शनिवार को सुबह 6 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट के मध्य का मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा यदि किसी कारणवश इस काल में कलश स्थापन न कर पायें तो दोपहर को अभिजित मुहूर्त में करें जो औसतन 12 बजे से 01 बजे के मध्य तक रहेगा इसे स्थानीय सूर्योदय के अनुसार ही विचार करें ।
स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए – भुवनेश आधुनिक     |     रेलवे आरक्षण सुविधा बाधित होने से यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी !     |     फर्जी SDM बनकर मिलता था अधिकारियों से ! हुआ गिरफ्तार !     |     चाइनीज मांझा बना जी का जंजाल, गर्दन कटने से युवक की हालत नाजुक !     |     मोमबत्ती से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की हुई जलकर मौत !     |     अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के बुल्डोजर ने 15 बीघा जमींन को खाली कराया !     |     दिल्ली में बिपरजॉय का असर, आज फिर बादल बरसने से गिरेगा तापमान ! यूपी को भी राहत !     |     अखिलेश यादव ने उठाए प्रदेश कानून व्यवस्था पर सवाल !     |     बिपरजॉय करेगा चारधाम यात्रा को प्रभावित, यात्रियों को उठानी पड़ सकती है परेशानी !     |     9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया !     |     कृष्णा कुमार गुप्ता     |     एक बार फिर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौत ! परिजनो ने जताई हत्या की आशंका !     |     कालिदास महोत्सव की होगी धूम !     |     थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित गिरफ्तार !     |     तिलक चढ़ाकर लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से भिड़ !     |     7 हजार से भी सस्ता 90Hz डिस्प्ले वाला पहला फोन हुआ लॉन्च ! इसमें है iPhone जैसा डायनामिक फीचर !     |     सिंधु कुमार जायसवाल     |     कार्य मे लापरवाही पाए जाने पर इंस्पेक्टर हसनगंज निलंबित !     |     N.H.A.I. की परियोजनाओं को तीव्र से करने के निर्देश दिए !     |     ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत !     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9410378878