एडवोकेट एवं राष्ट्रवादी कवि तथा विख्यात लेखक नितिन खरे ने भगवान चित्रगुप्त जी महाराज के चरित्र को विज्ञापन में दिखाए जाने पर विरोध किया !
एडवोकेट एवं राष्ट्रवादी कवि तथा विख्यात लेखक नितिन खरे ने भगवान चित्रगुप्त जी महाराज के चरित्र को विज्ञापन में दिखाए जाने पर विरोध किया !
मध्य प्रदेश : खास खबर
15 अप्रैल 2022 :
सेवा में,
मुख्य व्यापार प्रबंधक/संस्थापक
नमस्ते इंडिया
गुरुग्राम
जैसा कि संज्ञान में आया है कि आपकी कंपनी ने अपने विज्ञापन में श्रृष्टि के समस्त जीवों का लेखा जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त जी का अपमान किया है। कंपनी ने विज्ञापन में भगवान चित्रगुप्त जी को एक जोकर के रूप में पेश किया है। भगवान चित्रगुप्त जी कायस्थ समाज के आराध्य देवता हैं । भगवान चित्रगुप्त जी के बारे में इस तरह का विज्ञापन अत्यंत निंदनीय है। इस विज्ञापन से पूरी दुनिया भर के कायस्थों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसे लेकर पूरे कायस्थ समाज में आक्रोश व्याप्त है। हम इसकी कठोर शब्दों में निंदा करते हुए; कंपनी से इस विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने सहित लिखित में माफी मांगने की मांग करते हैं । साथ ही मार्केटिंग के जो लोग इस दुस्साहस में सम्मिलित हों उन्हें तत्काल सस्पेंड करने की मांग करते हैं । अन्यथा सम्पूर्ण देश से कंपनी के विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही की जाएगी ।
धन्यवाद !
नितिन खरे एडवोकेट
राष्ट्रवादी कवि एवं लेखक
राष्ट्रीय प्रवक्ता मानवाधिकार युवा संगठन, भारत
Email – [email protected]
मो. +91 9582184195