Breaking News in Hindi
Header Banner

दूसरी बार भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद, SSP ने किया 5 हज़ार नकद से पुरूस्कृत !

0 199

दूसरी बार भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद, SSP ने किया 5 हज़ार नकद से पुरूस्कृत !

उत्तराखण्ड : रुदपुर
04 जून 2022 : नशे पर ऊधम सिंह नगर पुलिस का करारा ऐतिहासिक प्रहार, दूसरी बार भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद, SSP ने किया 5 हज़ार नकद से पुरूस्कृत ।
SSP जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर की SOG व ADTF टीम को जनपद ऊधम सिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे ।
जिसके क्रम में SOG व ADTF की टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 03/06/2022 को अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा पुत्र सुखविन्दर सिंह निवासी जगतपुरा वार्ड नं0 20 थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधमसिंह नगर को समय 20.00 बजे रात्रि बराड़ कॉलोनी तिराहा रामपुर बार्डर रुद्रपुर से गिरफ्तार करते हुए कब्जे से 01अदद स्वीफ्ट कार संख्या UK065-1004 रंग सिल्वर में नशे के कुल 1473 इंजैक्शन कीमत करीब 500000/- रुपये (पांच लाख रुपये) बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा द्वारा बताया गया कि वह काफी समय से नशे का कारोबार कर रहा है । पकड़े गये नशे के इंजेक्शनों के बारे में अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा उपरोक्त ने बताया कि वह पकड़े गये इन इंजैक्शन को सरफराज उर्फ मामू पुत्र मौ०असफाक निवासी तेवरखास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद (उ०प्र०) से लेकर आया है । सरफराज उर्फ मामू नशे का बड़ा कारोबारी है जिसने बिराली क्षेत्र में डायजापाँम व ब्रोफिन के इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है जो रुद्रपुर क्षेत्र के कई लोगों को इंजैक्शन सप्लाई करता है सरफराज उर्फ मामू का एक खास आदमी राजू गुमड़िया भी है जो उससे इंजैक्शन लाकर रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर क्षेत्र में सप्लाई करता है । कुछ दिन पूर्व में उक्त सरफराज उर्फ मामू से 2100 इंजेक्शन लेकर आया था । जिसमें से 1473 इंजैक्शन पकड़े गये बांकी बेच दिये हैं । अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा उपरोक्त रुद्रपुर क्षेत्र में 250 व बिलासपुर क्षेत्र में 300 रुपये प्रति इंजैक्शन के हिसाब से बेचता है । गिरफ्तार अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा उपरोक्त व सह अभियुक्त सरफराज उर्फ मामू उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में मुOFIR NO. 356/2022 धारा 8/22/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । उत्तराखण्ड राज्य में दूसरी बार इंजैक्शन की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गयी है । पुलिस टीम को SSP जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा 5000/- रुपये ईनाम की घोषणा की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गुरुपालसिंह उर्फ मंगा पुत्र सुखबिन्दर सिंह निवासी जगतपुरा वार्ड नं0 20 थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर

फरार अभियुक्त –
सरफराज उर्फ मामू पुत्र मौ० असफाक निवासी तेवरखास बिलारी जिला मुरादाबाद ( उ०प्र०)

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण – 1. अभियुक्त सरफराज उर्फ मामू
1. FIR N0.192/2022 धारा 08/22/29 NDPS ACT बनाम दीपक कोहली उर्फ डीके थाना रुद्रपुर
2. FIR NO.118/2022 धारा 08/21/22/60 NDPS ACT बनाम कपिल गोयल उर्प बिक्की उर्फ संकट थाना रुद्रपुर
3. इसके अतिरिक्त सरफराज उर्फ मामू के विरुद्ध थाना बिलारी उ०प्र० में 02 व थाना ट्रांजिट कैम्प 01 मुकदमा NDPS ACT का पंजीकृत है।
4.अभियुक्त गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा थाना रुद्रपुर में आर्मस एक्ट व थाना ट्रांजिट कैम्प में आबकारी अधि0 के तहत अभि0 मंगा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हैं।
बरामद माल
1.कुल 1473 इंजैक्शन (325 ब्रोफिन,325 डायजापॉम, 423 ऐबिल इंजैक्शन) कीमत करीब 05 लाख रुपये ।
2.01अदद स्वीफ्ट कार UK065-1004 रंग सिल्वर ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए – भुवनेश आधुनिक     |     रेलवे आरक्षण सुविधा बाधित होने से यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी !     |     फर्जी SDM बनकर मिलता था अधिकारियों से ! हुआ गिरफ्तार !     |     चाइनीज मांझा बना जी का जंजाल, गर्दन कटने से युवक की हालत नाजुक !     |     मोमबत्ती से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की हुई जलकर मौत !     |     अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के बुल्डोजर ने 15 बीघा जमींन को खाली कराया !     |     दिल्ली में बिपरजॉय का असर, आज फिर बादल बरसने से गिरेगा तापमान ! यूपी को भी राहत !     |     अखिलेश यादव ने उठाए प्रदेश कानून व्यवस्था पर सवाल !     |     बिपरजॉय करेगा चारधाम यात्रा को प्रभावित, यात्रियों को उठानी पड़ सकती है परेशानी !     |     9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया !     |     7 हजार से भी सस्ता 90Hz डिस्प्ले वाला पहला फोन हुआ लॉन्च ! इसमें है iPhone जैसा डायनामिक फीचर !     |     सिंधु कुमार जायसवाल     |     कार्य मे लापरवाही पाए जाने पर इंस्पेक्टर हसनगंज निलंबित !     |     N.H.A.I. की परियोजनाओं को तीव्र से करने के निर्देश दिए !     |     ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत !     |     अचेत पड़े युवक का बलिया पुलिस ने कराया इलाज ! घायल युवक ने किया धन्यवाद !     |     तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न ! बांटी गई मिठाई !     |     गौभक्तों के सहयोग से नंन्दी बाबा को गहरे नालें में से बाहर निकाला !     |     मुख्यमंत्री योगी के आवास पर परिवहन विभाग की बैठक संपन्न !     |     महाराजगंज में 27 पुलिसकर्मियों का तबादला !     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9410378878