Breaking News in Hindi
Header Banner
ब्रेकिंग
जल शक्ति मंत्री ने सरयू नदी किनारे हुए कटान रोधी कार्यों का किया निरीक्षण ! UDID कार्ड के लम्बित आवेदनों को शीघ्र निपटाएं : डीएम ब्रेक फेल होने से पंचम वाहिनी SSB की बस दुर्घटनाग्रस्त ! 19 जवान थे सवार जवान सुरक्षित ! राजेंद्र सिंह बिष्ट (रज्जी) देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महानगर हल्द्वानी के प्रभारी एवं कृष्ण कुमार ... लालकुआं पुलिस ने एक अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बाटी रेड क्रॉस सोसाइटी की पुनर्वास राहत सामग्री ! DM की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ! नाराज उपभोक्ताओं की बिजली कटौती की समस्या को लेकर प्रदर्शन के बाद प्रशासन अधिकारियों के साथ की मीटिं... एक पेड़ मां गंगा के नाम अंतर्गत पौधा रोपण संपन्न ! एक पेड़ माँ गंगा के नाम अंतर्गत हुआ पौधारोपण !

03 शातिर लुटेरे साहसिक पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार !

0 167

03 शातिर लुटेरे साहसिक पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार !

उत्तर प्रदेश : शाहजहाँपुर
17 जून 2022 : थाना SOG व थाना मदनापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी व छिनैती करने वाले 03 शातिर लुटेरे साहसिक पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार, चोरी की आधा दर्जन घटनाओं का सफल अनावरण, चोरी के 58000/- रूपये, तीन अंगूठी (पीली धातु), चोरी की मोटरसाइकिल सहित अवैध असलहा व कारतूस आदि बरामद ।
विगत करीब 02 माह से थाना क्षेत्र तिलहर व मदनापुर व जलालाबाद में लगातार एक काले रंग की मोटरसाइकिल से अज्ञात बदमाशों द्वारा नगदी वे ज्वेलरी की चोरी की घटनाएं घटित होने की सूचना प्राप्त हो रही थी यह लोग मुख्य रूप से बैंक से रुपए निकालने वाले जनता के भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे जब इस तरह की कई घटनाएं जनपद के विभिन्न थानों पर पंजीकृत हुई ।
श्री एस आनन्द, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इस गैंग को ट्रेस कर उसे ब्रस्ट करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एसओजी टीम को भी लगाया गया पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर स्वयं उक्त घटनाओं के अनावरण की दिशा में पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की मॉनिटरिंग कर रहे थे । श्री संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम ने थाना मदनापुर पुलिस को 16/17.06.2022 की रात्रि में उक्त सफलता प्राप्त हुई जिस समय पुलिस टीम पतारसी सुरागरसी में थाना क्षेत्र मदनापुर मौजूद थी तो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इस गैंग इस गैंग का मूवमेंट बरूआ की तरफ है कुछ देर बाद में यह लोग मोटरसाइकिल से बुधवाना की तरफ जाएंगे ।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बेहगुल नदी पुल पर गाढ़ाबंदी नाकाबंदी की गई तो बरुआ की तरफ से तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से पुल की तरफ आए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा अपने आप को पुलिस द्वारा घिरा पाकर पुलिस पार्टी पर फायर कर मौके से भागने का प्रयास किया गया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा संयम व दृढ़ता का परिचय देते हुए सभी तीनों व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से मौके पर ही भारी मात्रा में चोरी की नगदी, ज्वेलरी व चोरी की मोटरसाइकिल, पासबुक व पासपोर्ट साइज फोटो सहित अवैध असलहा बरामद किए गए । इस सम्बन्ध मे थाना पर सुंसगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।
घटनास्थल व समयः-
बेहगुल नदी पुल थाना मदनापुर समय दिनांक 16/17.06.22 की रात्रि 00.15 बजे
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1-प्रमोद कुमार पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम भावलखेड़ा थाना जलालाबाद ।
2-हर्षवर्धन मिश्रा उर्फ विकास पुत्र श्री निवास मिश्रा निवासी उपरोक्त ।
3-छेदा लाल पुत्र रामसरस निवासी नयागांव मैसूरपुर थाना जलालाबाद ।

बरामदगी का विवरणः-
1-₹43000 नगद थाना तिलहर की घटना से संबंधित
2-₹15000 नगद थाना मदनापुर की घटना से सम्बन्धित
3- तीन अंगूठी पीली धातु
4- एक चोरी की मोटरसाइकिल नं0 यूपी 27 एस 6490
5- एक पासबुक व दो पासपोर्ट साइज फोटो एक बैग थाना तिलहर से संबंधित
6- दो तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस

पूछताछ का विवरण
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पकड़े गए तीन तीनो लोग आसपास के गांव के हैं । 1 जनवरी 2022 को प्रमोद व हर्षवर्धन ने मिलकर जलालाबाद कस्बे से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी तथा उसी मोटरसाइकिल से सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है । हम लोग बैंकों के आस पास जाकर खड़े हो जाते थे तथा प्रमोद बैंक के अंदर जाकर यह देखता था कि कौन व्यक्ति ज्यादा मात्रा में रुपए निकाल रहा है व यह भी देखता था कि वह व्यक्ति अधिक आयु का है जिसे आसानी से शिकार बनाया जा सके तथा जिससे रास्ते में कहीं मौका पाकर चुपके से उसके रुपए चोरी कर लेते थे । इनके द्वारा हाल फिलहाल में ही 10 जून को तिलहर से एक व्यक्ति से ₹48000 व 15 जून को ग्राम बरखेड़ा जयपाल से ₹15000 रूपये व करीब 02 माह पहले मदनापुर से एक सुनार से सोने की अंगूठियां चोरी करना स्वीकार किया है ।

पुलिस टीम का विवरणः-
1-प्रभारी SOG श्री रोहित कुमार
2-उ0नि श्री जयपाल सिंह थाना मदनापुर ।
3-उ0नि0 श्री शैलेन्द्र मिश्रा थाना मदनापुर
4-हे0कां0 उदयवीर एस.ओ.जी शाह0
5-का0 अजय एस.ओ.जी शाह0
6-कां0 दिलीप एस.ओ.जी शाह0
7-कां0 ज्ञानेन्द्र एस.ओ.जी शाह0
8-कां0 तोसीम हैदर एस.ओ.जी शाह0
9-का0 प्रभात चौधरी एस.ओ.जी शाह0
10-कां0 चालक कपिल
11-कां0 कमल एस.ओ.जी शाह0
12-कां0 अमन थाना मदनापुर शाह0
13-कां0 कुलदीप थाना मदनापुर शाह0
14- कां0 राहुल मलिक थाना मदनापुर शाह0
15- कां0 अजय सर्विलांस सेल
16-कां0 संजीव सर्विलांस सेल
जिला क्राइम ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर थानेश्वर सिंह की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए – भुवनेश आधुनिक     |     रेलवे आरक्षण सुविधा बाधित होने से यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी !     |     फर्जी SDM बनकर मिलता था अधिकारियों से ! हुआ गिरफ्तार !     |     चाइनीज मांझा बना जी का जंजाल, गर्दन कटने से युवक की हालत नाजुक !     |     मोमबत्ती से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की हुई जलकर मौत !     |     अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के बुल्डोजर ने 15 बीघा जमींन को खाली कराया !     |     दिल्ली में बिपरजॉय का असर, आज फिर बादल बरसने से गिरेगा तापमान ! यूपी को भी राहत !     |     अखिलेश यादव ने उठाए प्रदेश कानून व्यवस्था पर सवाल !     |     बिपरजॉय करेगा चारधाम यात्रा को प्रभावित, यात्रियों को उठानी पड़ सकती है परेशानी !     |     9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया !     |     जल शक्ति मंत्री ने सरयू नदी किनारे हुए कटान रोधी कार्यों का किया निरीक्षण !     |     UDID कार्ड के लम्बित आवेदनों को शीघ्र निपटाएं : डीएम     |     ब्रेक फेल होने से पंचम वाहिनी SSB की बस दुर्घटनाग्रस्त ! 19 जवान थे सवार जवान सुरक्षित !     |     राजेंद्र सिंह बिष्ट (रज्जी) देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महानगर हल्द्वानी के प्रभारी एवं कृष्ण कुमार आगरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनित !     |     लालकुआं पुलिस ने एक अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार !     |     मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बाटी रेड क्रॉस सोसाइटी की पुनर्वास राहत सामग्री !     |     DM की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन !     |     नाराज उपभोक्ताओं की बिजली कटौती की समस्या को लेकर प्रदर्शन के बाद प्रशासन अधिकारियों के साथ की मीटिंग !     |     एक पेड़ मां गंगा के नाम अंतर्गत पौधा रोपण संपन्न !     |     एक पेड़ माँ गंगा के नाम अंतर्गत हुआ पौधारोपण !     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9410378878