RTI आवेदन का लिफाफा लेने से किया इंकार ! RTI Act की कर रहे है अवहेलना सूचना अधिकारी !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
28 जून 2022 : जिला महराजगंज के निवासी सूचनाधिकार कार्यकर्ता अज़हरुद्दीन खान एडवोकेट जी ने लोकहित में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए सशुल्क एक आवेदन RTI एक्ट की पालना करते हुए ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड बृजमन गंज जो कि लोकसूचना अधिकारी के पास भेजा ।
ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड बृजमन गंज ने RTI Act से बेखौफ हो, RTI आवेदन लेने से ही इंकार कर डाक वापिस कर दी जिसे पोस्ट ऑफिस ने सूचनाधिकार कार्यकर्ता अजहरुद्दीन खान एडवोकेट जी को बापिस कर दी ।

महाराजगंज सहित भारत के अनेक जिलों में अनेक सूचना अधिकारी जानबूझ कर RTI आवेदन कर देते हैं ।
RTI आवेदक परेशान और हैरान रह जाते है जब वह यह देखते हैं कि सरकारी कर्मचारी बेखौफ हो RTI कानून की अवहेलना करते है और उनके वरिष्ठ उच्चाधिकारी उनके विरुद्ध कोई क़ानूनी संज्ञान नहीं लेते है ।
RTI आवेदन लेने से इंकार करने वाले अधिकारी के विरुद्ध सूचनाधिकार कार्यकर्ता अजहरुद्दीन खान एडवोकेट जी ने अपनी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी, महाराजगंज को भेजी है ।
“स्वर विद्रोह टाइम्स” ने सूचनाधिकार कार्यकर्ता अजहरुद्दीन खान एडवोकेट जी से वार्ता कि तो उन्होंने बताया कि वह सूचनाएं लोकहित में चाहते थे, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड बृजमन गंज RTI Act की अवहेलना कर रहे हैं जानबूझ कर मुझे सूचनाएं देने में परेशान कर रहे है ।
अब देखना यह हैं कि सूचनाधिकार कार्यकर्ता अजहरुद्दीन खान एडवोकेट जी की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड बृजमन गंज के विरुद्ध क्या कार्यवाही होती है ।