Breaking News in Hindi
Header Banner

आर्यावर्त बैंक कर रहा हैं अपने ही कर्मचारियों का उत्पीड़न !

0 245

आर्यावर्त बैंक कर रहा हैं अपने ही कर्मचारियों का उत्पीड़न !

उत्तर प्रदेश : जट्टारी
29 जून 2022 : आर्यावर्त बैंक अब अपने ही शाखा प्रबंधक के उत्पीड़न पर उतर आया है, ताजा मामला जट्टारी आर्यावर्त बैंक शाखा से सम्बंधित हैं जहाँ शाखा प्रबंधक प्रवेज कुमार को उनके परिवार में हुई भाई की मृत्यु पर छुट्ठी नहीं दी गई ।
शाखा प्रबंधक प्रवेज कुमार और क्षेत्रीय महाप्रबंधक के बीच हुई फोन वार्ता का एक ऑडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे शाखा प्रबंधक प्रवेज कुमार अपने परिवार में हुई मौत पर गमगीन सोगवार आवाज़ में छुट्टी मांग रहे है ।
आर्यावर्त बैंक पूर्व से ही अपनी कार्यशैली को लेकर आम जनता में चर्चित रहा हैं, अब भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शाखा प्रबंधक प्रवेज कुमार को नही मिली छुट्टी, रजिस्टर पर अनुपस्थिति दर्ज करा फ़ोटो मंगवाई गई, यह कार्य मानसिक उत्पीड़न की श्रेणी में है ।
बैंक ऑफ इंडिया द्धारा प्रायोजित आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने एक शाखा प्रबंधक को उसके भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भी अवकाश देने से मना कर तानाशाही का परिचय दिया है ।
सूत्रों के अनुसार आर्यावर्त बैंक की यूनियन अरेबिया की यूनिट के पदाधिकारियों के अनुसार इन क्षेत्रीय प्रबंधक द्धारा पूर्व में भी इस तरह अमानवीय कार्य किये जाते रहें हैं ।
हद तो तब हो गयी जब बैंक के व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त क्षेत्रीय प्रबंधक ने छुट्टी ना देने का कारण ब्रांच के व्यवसाय को बताया । जबकि उसी व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त अधिकारी ने साफ साफ बताया है कि उनके भाई का देहांत हो गया है और उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अवकाश चाहिए ।
जब व्हाट्सएप पर क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अवकाश स्वीकृत ना करने की बात कही गयी तब अधिकारी ने HRMS पोर्टल पर Casual Leave के लिए अप्लाई किया । लेकिन क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय ने अवकाश स्वीकृत करने की जगह अधिकारी की शाखा में मौजूद अन्य स्टाफ से पहले उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थिति दर्ज करवाई और फिर उसकी फोटो खींचकर मंगवाई । इस तरह क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय ने मानवता की सारी हदें पार कर दी । उक्त अधिकारी अब मानसिक तनाव में है और उसे कार्यवाही का डर सता रहा है ।
“स्वर विद्रोह टाइम्स” ने जब शाखा प्रबंधक प्रवेज कुमार से फोन वार्ता कर सत्यता जानने की कोशिश की तो उन्होंने किसी अज्ञात भयवश अथवा किसी उत्पीड़न के भय से कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, जिससे “स्वर विद्रोह टाइम्स” को यही लगा कि वह अपने बैंक के उच्चाधिकारियों के उत्पीड़न से भयभीत होकर जानकारी देने से कतरा रहे है ।
प्रकरण जट्टारी आर्यावर्त बैंक शाखा के प्रबंधक प्रवेज कुमार और क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ से सम्बंधित है, “स्वर विद्रोह टाइम्स” समाज के शोषित, पीड़ित की आवाज हमेशा निष्पक्षता उठाता रहा है ।
अब इस प्रकरण में क्या कार्यवाही की जाएगी क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ के विरुद्ध या मामला भी उच्च दबाव में आपस में सुलझा लिया जाएगा, अभी इस बारे में कुछ कह नहीं सकते ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए – भुवनेश आधुनिक     |     रेलवे आरक्षण सुविधा बाधित होने से यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी !     |     फर्जी SDM बनकर मिलता था अधिकारियों से ! हुआ गिरफ्तार !     |     चाइनीज मांझा बना जी का जंजाल, गर्दन कटने से युवक की हालत नाजुक !     |     मोमबत्ती से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की हुई जलकर मौत !     |     अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के बुल्डोजर ने 15 बीघा जमींन को खाली कराया !     |     दिल्ली में बिपरजॉय का असर, आज फिर बादल बरसने से गिरेगा तापमान ! यूपी को भी राहत !     |     अखिलेश यादव ने उठाए प्रदेश कानून व्यवस्था पर सवाल !     |     बिपरजॉय करेगा चारधाम यात्रा को प्रभावित, यात्रियों को उठानी पड़ सकती है परेशानी !     |     9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया !     |     कृष्णा कुमार गुप्ता     |     एक बार फिर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौत ! परिजनो ने जताई हत्या की आशंका !     |     कालिदास महोत्सव की होगी धूम !     |     थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित गिरफ्तार !     |     तिलक चढ़ाकर लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से भिड़ !     |     7 हजार से भी सस्ता 90Hz डिस्प्ले वाला पहला फोन हुआ लॉन्च ! इसमें है iPhone जैसा डायनामिक फीचर !     |     सिंधु कुमार जायसवाल     |     कार्य मे लापरवाही पाए जाने पर इंस्पेक्टर हसनगंज निलंबित !     |     N.H.A.I. की परियोजनाओं को तीव्र से करने के निर्देश दिए !     |     ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत !     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9410378878