कानपुर पुलिस नहीं कर रही है दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज

उत्तर प्रदेश : कानपुर विशेष
10 जनवरी 2022 : कानपुर चमनगंज निवासी चंद्रशेखर ने पुलिस विभाग के आला अफसरों को पत्र भेज अपने साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की गुहार लगायी ।
पीड़ित चंद्रशेखर ने स्वर विद्रोह टाइम्स को बताया कि वह गुलशन मैरिज हॉल में
चौकीदार है और उसका वेतन महज 5200/- प्रति माह है।
उत्पीड़न का शिकार चंद्रशेखर ने बताया कि उसका वेतन अंजुमन यतीमखाने के सदर / सेक्रेट्री नहीं दे रहे है, उसके जायज हक़ व मेहनत का पैसा मरकर बैठे हुए है।
चंद्रशेखर ने यह भी बताया कि जब भी वह अपनी मेहनत मजदूरी की तनख्वा सदर/सेक्रेट्री से मांगता है, तो उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर भगा दिया जाता है।
चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि वह दलित है, इस लिए थाना – चौकी पुलिस में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, वह अपनी मेहनत का पैसा पाने के लिए दर-दर भटक रहा है, उसका परिवार भुखमरी का शिकार हो रहा है।