Breaking News in Hindi
Header Banner

STF ने 35 जिलों के BSA को सौंपे थे फर्जी शिक्षकों के नाम ! 30 जून तक आधे से ज्यादा पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा !

0 143

उत्तर प्रदेश : लखनऊ
15 जुलाई 2022 : प्रदेश में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ अभी तक कार्यवाही पूरी नहीं हो पाई है । 50% से ज्यादा शिक्षकों पर मुकदमा ही नहीं दर्ज कराया गया जबकि 30 जून तक इसका ब्योरा महानिदेशक स्कूल शिक्षा के साथ STF को भेजना था । अफसर एक-दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं ।
STF ने 35 जिलों में कार्यरत 176 फर्जी शिक्षकों की सूची सौंप कर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए थे । इन शिक्षकों पर फर्जी अंकपत्र व नियुक्ति पत्र के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में नौकरी हासिल कर सरकारी धन के गबन का आरोप है । FIR के साथ – साथ इनकी गिरफ्तारी और सरकारी धन की रिकवरी भी होनी है । इनमें से आधे से भी कम यानी 87 शिक्षकों के खिलाफ ही अभी तक FIR दर्ज हुई है ।
ADG STF द्वारा 30 मई 2022 को प्रदेश के 35 जिलों के BSA को जिन 176 फर्जी शिक्षकों की सूची सौंपी गई थी उनमें कई तो 15 से 20 साल नौकरी कर चुके हैं । STF की सूची के एक माह बाद भी FIR न कराने पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी 35 BSA को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है । उन्होंने ADG STF के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि आप ने अभी तक FIR दर्ज कराकर सूचना नहीं भेजी है । यदि रिपोर्ट दर्ज भी करा दी है तो आख्या नहीं भेजी है । उन्होंने सभी BSA को तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सूचना भेजने के निर्देश दिए । इसके बाद भी 89 फर्जी शिक्षकों पर केस नहीं हुआ ।

कुछ मामले कोर्ट में

फर्जी शिक्षकों के कुछ मामलों में कोर्ट से स्टे है । इनमें गोरखपुर, कुशीनगर और उन्नाव का एक-एक मामला है। उन्नाव के बीएसए का कहना है कि फर्जी शिक्षक संतोष सिंह पर केस दर्ज कराया गया था । वह कोर्ट से स्टे ले आया । अभी पढ़ा रहा है ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को FIR की सूचना देने के लिए 15 जुलाई तक का समय दे दिया गया है – विजय किरन आनंद, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा

गोरखपुर – बस्ती मंडल में सबसे ज्यादा फर्जी शिक्षक !

फर्जी शिक्षकों की सूची में सबसे ज्यादा संख्या गोरखपुर मंडल में 45 और बस्ती मंडल में 36 फर्जी शिक्षक हैं । इसके बाद लखनऊ – 25, गोण्डा – 21, आजमगढ़ – 16 व 11 मामलों के साथ प्रयागराज मंडल का नाम है । वाराणसी मंडल में 7, आगरा मंडल में 5, कानपुर मंडल में 4, अयोध्या मंडल में 3, मिर्जापुर मंडल में 2 व बरेली मंडल में एक फर्जी शिक्षक चिह्नित किए हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए – भुवनेश आधुनिक     |     रेलवे आरक्षण सुविधा बाधित होने से यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी !     |     फर्जी SDM बनकर मिलता था अधिकारियों से ! हुआ गिरफ्तार !     |     चाइनीज मांझा बना जी का जंजाल, गर्दन कटने से युवक की हालत नाजुक !     |     मोमबत्ती से घर में लगी आग, मासूम बच्ची की हुई जलकर मौत !     |     अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के बुल्डोजर ने 15 बीघा जमींन को खाली कराया !     |     दिल्ली में बिपरजॉय का असर, आज फिर बादल बरसने से गिरेगा तापमान ! यूपी को भी राहत !     |     अखिलेश यादव ने उठाए प्रदेश कानून व्यवस्था पर सवाल !     |     बिपरजॉय करेगा चारधाम यात्रा को प्रभावित, यात्रियों को उठानी पड़ सकती है परेशानी !     |     9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल जनसभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया !     |     कृष्णा कुमार गुप्ता     |     एक बार फिर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौत ! परिजनो ने जताई हत्या की आशंका !     |     कालिदास महोत्सव की होगी धूम !     |     थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित गिरफ्तार !     |     तिलक चढ़ाकर लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो सड़क के किनारे खड़े ट्रक से भिड़ !     |     7 हजार से भी सस्ता 90Hz डिस्प्ले वाला पहला फोन हुआ लॉन्च ! इसमें है iPhone जैसा डायनामिक फीचर !     |     सिंधु कुमार जायसवाल     |     कार्य मे लापरवाही पाए जाने पर इंस्पेक्टर हसनगंज निलंबित !     |     N.H.A.I. की परियोजनाओं को तीव्र से करने के निर्देश दिए !     |     ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत !     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9410378878